देश विदेश

चीन में सेक्स रैकेट के दो करोड़ अकाउंट बंद

बीजिंग | समाचार डेस्क: चीन ने अश्लीलता पर लगाम लगाते हुये कम से कम 2 करोड़ अकाउंट बंद कर दिये हैं. चीन की सोशल नेचवर्किंग साइट वी चैट का कहना है कि हमने ऐसे अकाउंट को बंद किया है, जिन पर देह व्यापार को बढ़ावा देने का आरोप था.

वी चैट ने इन दो करोड़ अकाउंट को बंद करने के अलावा 30 हज़ार ऐसे अकाउंट को भी बंद कर दिया है, जो फर्जी तरीके से इस सोशल साइट का इस्तेमाल कर रहे थे.

पिछले कुछ समय से चीन ने अश्लील वेबसाइटों पर लगातार लगाम लगाने की कोशिश की है. चीन ने ऐसी कोशिशों के तहत पोर्न और अश्लील सामग्री परोसने वाली बीस हज़ार से अधिक वेबसाइटों को बंद कर दिया है. इसके अलावा इस धंधे में लगे कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

गौरतलब है कि चीन दुनिया में सर्वाधिक इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला देश है. चीन में ग्रामीण स्तर पर भी ऐसे लोग हैं, जो इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हथियार और देह व्यापार की ही तरह वेब साइटों पर पोर्न इंडस्ट्री भी तेजी से फली-फुली है, जिस पर लगाम लगाने की कोशिश जारी है.

error: Content is protected !!