बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर
लखनऊ | एजेंसी: राहुल गांधी की शादी पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
लोकसभा चुनावों में भाजपा का समर्थन कर रहे योग गुरु ने शुक्रवार को कहा था कि राहुल पिकनिक और हनीमून के लिए दलितों के घर जाते हैं.
रामदेव के खिलाफ दलितों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में शनिवार को लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस उपाधीक्षक (ट्रांसगोमती) हबीबुल हसन ने बताया कि रामदेव के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर धारा 171 (छ) (चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से बयान देने) के तहत महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
रामदेव ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि राहुल देसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते. हालांकि वह पिकनिक और हनीमून के लिए दलितों के घर जाना पसंद करते हैं
उन्होंने कहा था कि वह और भाजपा के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार नरेंद्र मोदी फकीर हैं जबकि राहुल अपनी शादी के लिए एक लड़की तक नहीं ढूंढ़ पाए हैं.
रामदेव ने इसके आगे जाते हुए कहा कि सोनिया गांधी को लगता है कि विदेशी से शादी करने पर राहुल को प्रधानमंत्री बनने में मुश्किल आएगी इसलिए वह चाहती हैं कि राहुल पहले प्रधानमंत्री बन जाएं और उसके बाद किसी बाहरी से शादी करें.