तकनीक

आईआईटी खड़गपुर में बने रोबोट खेलेंगे फुटबाल

खड़गपुर | एजेंसी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-खड़गपुर के विद्यार्थियों के एक दल द्वारा बनाए गए छोटे-छोटे रोबोट मलेशिया में होने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय समारोह में फुटबाल खेलते नजर आएंगे.

आईआईटी-खड़गपुर का ‘रोबो सॉकर स्टूडेंट ग्रुप’ (केआरएसएसजी) मलेशिया की राजधानी कुआललंपुर में 24 से 29 अगस्त के बीच होने वाले फीरा (फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल रोबोट सॉकर एसोसिएशन) के रोबो वर्ल्डकप एंड कांग्रेस-2013 में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है.

केआरएसएसजी के सदस्यों ने बताया, “हमने 2010 में फीरा में हिस्सा लिया था, लेकिन हम जीत नहीं पाए थे. लेकिन हमने वहां से बहुत कुछ सीखा. इस बार हमने कठिन तैयारी की है तथा इस बार हमें बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है.”

इस रोबो वर्ल्डकप में हिस्सेदारी करने वाले रोबोट बिना मानवी हस्तक्षेप के फुटबाल खेलते रह सकते हैं, और यही इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले रोबोटों की विशेषता होती है.

आईआईटी-खड़गपुर द्वारा निर्मित रोबोट रोबो वर्ल्डकप के माइक्रो रोबोट वर्ल्ड सॉकर टूर्नामेंट (माक्रोसॉट) तथा सुमोरोसॉट प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे.

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1996 में हुई थी, तथा प्रतिवर्ष होने वाला फीरा विश्वकप आस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, फ्रांस और भारत में आयोजित किया जा चुका है.

error: Content is protected !!