पास-पड़ोसविविध

गायिका रेशमा का निधन

लाहौर | संवाददाता: पाकिस्तानी गायिका रेशमा का निधन रविवार सुबह लाहौर के एक अस्पताल में हो गया. वे लंबे समय से गले के कैंसर से जूझ रही थीं और पिछले एक महीने से कोमा में थीं.

साल 1947 में बीकानेर में जन्मी रेशमा अपने लोकगीतों के लिए मशहूर रहीं. रेशमा ने अपनी करियर की शुरुआत महज 12 साल की आयु में रेडियो पाकिस्तान से की.

रेशमा ने पाकिस्तानी गीतों के अलावा बॉलीवुड के कई गीतों को भी अपनी आवाज़ दी. उन्हें `हीरो’ फिल्म के `लंबी जुदाई’ गाने के लिए याद किया जाता है.

पंजाबी लोक संगीत का बड़ा नाम रहीं रेशमा ने न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि देश विदेश में भी कई शो किए. उन्हें पाकिस्तान में तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘सितारा-ए-इम्तियाज़’ से भी नवाज़ा गया था.

error: Content is protected !!