छत्तीसगढ़रायपुर

साईं की तलाश में रायपुर में छापेमारी

रायपुर | संवाददाता: बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे नारायण साईं की तलाश में पुलिस ने रायपुर में छापेमारी की है. इससे पहले मंगलवार को सूरत की एक अदालत ने नारायण साईं और तीन अन्य के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. इससे पहले कोर्ट ने साईं की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात पुलिस ने मंगलवार को रायपुर पुलिस के सहयोग से वीआईपी रोड स्थित आसाराम के लवकुश वाटिका आश्रम पर छापेमारी की कार्रवाई की. पुलिस ने इस दौरानआश्रम के सेवादारों से पूछताछ भी की. हालांकि इस बाबत कोई भी आला पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं, अलबत्ता आश्रम के सूत्रों ने सूरत पुलिस के यहां पहुंचने कि पुष्टि की है

उल्लेखनीय है कि यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार चल रहे आसाराम के पुत्र नारायण साईं पर सूरत की दो बहनों ने बलात्कार का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही नारायण साईं पुलिस से भागता फिर रहा है.

गुजरात पुलिस ने नारायण साईं की तलाश में देशबर में 43 जगहों में छापेमारी की कार्रवाई की है लेकिन वह अब तक पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहा है.

error: Content is protected !!