गोंदिया से चलेगी सारनाथ एक्सप्रेस
बिलासपुर | संवाददाता: 27 अक्टूबर से सारनाथ एक्सप्रेस गोंदिया से छूटेगी. यह बदलाव रेल बजट में किये गये घोषणाओं के अनुरूप किया जा रहा है. इसके लिये बकायदा चुनाव आयोग से अनुमति भी ले ली गई है. रोल बजट में घोषणा की गई थी कि दुर्ग-छपरा एक्प्रेस को गोंदिया से लेकर मुजफ्फरपुर तक किया जायेगा.
इस ट्रेन को सांसद प्रफुल्ल पटेल और आरआरबी चेयरमेन अरूणेन्द्र कुमार हरी-झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे. इस ट्रेन के विस्तार करने से महाराष्ट्र समेत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखण्ड, उड़ीसा और बिहार राज्य का संपर्क जुड जाएगा. इस ट्रेन का नंबर भी अब 15159/15160 की जगह 15229/15230 हो जायेगा.
नयी रेलवे समय सारणी के अनुसार गोंदिया से यह ट्रेन प्रतिदिन शाम 17 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी, जो आमगांव 17.30 बजे पहुंचेगी और 17.52 बजे छूटेगी. डोंगरगढ़ 18.50 मिनट पर ठहराव और 18.52 मिनट पर रवाना होगी. राजनांदगांव 19.25 बजे पहुंचेगी और 19.27 बजे रवाना होगी. दुर्ग से यह ट्रेन उसी टाइम पर रवाना होगी जैसे कि पहले 20.25 मिनट पर रवाना होती थी.
वापसी में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से सुबह 5 बजे रवाना होगी, जो छपरा 7 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी और 7 बजकर 20 पर गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी.