बाज़ार

रेलवे में विदेशी निवेश पर विचार: खड़गे

नई दिल्ली | एजेंसी: रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि सरकार रेलवे में अधोसंरचना विकास के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति देने के प्रस्ताव पर पर विचार कर रही है.

खड़गे ने कहा, “देश में निजी क्षेत्र को रेल क्षेत्र में आकर्षित करने के अलावा सरकार के पास विश्वस्तरीय रेल अधोसंरचना के निर्माण के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को भी अनुमति देने का प्रस्ताव है.”

लोकसभा में अपना पहला रेल बजट प्रस्तुत करते हुए खड़गे ने कहा कि रेल क्षेत्र में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत निवेश बढ़ाया जा रहा है.

पीपीपी के तहत 12वीं पंच वर्षीय योजना अवधि में रेल पटरी निर्माण, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण और समर्पित मालढुलाई गलियारा पर काम चल रहा है.

मंत्री ने कहा कि रेल भूमि विकास प्राधिकरण के लिए 2013-14 बजट में 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसने 937 करोड़ रुपये जुटा लिया है.

error: Content is protected !!