बाज़ार

वोल्टास ने खरीदा आरआईईएल

मुंबई | एजेंसी: टाटा घराने की देश की प्रतिष्ठित कंपनी वोल्टास ने अपनी सहायक कंपनी रोहिणी इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का संपूर्ण अधिग्रहण कर लिया है. ज्ञात्वय रहे कि वोल्टास फ्रिज और एयरकंडीशन बनाने वाली कंपनी है.

वोल्टास ने मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा कि उसने सोमवार को आरआईईएल के प्रमोटर से आरआईईएल की बची हुई 16.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.

बीएसई पर जारी सूचना के मुताबिक कंपनी ने आरआईईएल के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेष 2,98,211 शेयर खरीदकर कंपनी का संपूर्ण अधिग्रहण कर लिया.

सूचना के मुताबिक ये शेयर वोल्टास के डीमैट खाते में सोमवार को हस्तांतरित हो गए.

इस खरीददारी के बाद आरआईईएल में वोल्टास के शेयर बढ़कर 18,25,782 हो गए, जो आरआईईएल की 100 फीसदी शेयरधारिता है. इस तरह सोमवार 14 अक्टूबर से आरआईईएल पर वोल्टास का सौ फीसदी स्वामित्व हो गया.

error: Content is protected !!