ताज़ा खबररायपुर

भोरमदेव सेंचुरी में बाघ की संदिग्ध मौत

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को एक और बाघ की संदिग्ध मौत हो गई. पिछले कुछ महीनों में लगातार हाथियोें की मौत के बाद राज्य में अब बाघ की संदिग्ध मौत से वन विभाग के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है.

वन विभााग के सूत्रों के अनुसार कबीरधाम ज़िले के भोरमदेव वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आज दोपहर एक बाघ का शव पाया गया.

चिल्फी रेंज के तुर्कियांबहारा बीट में इस बाघ का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने की खबर के बाद, वन विभाग के शीर्ष अधिकारी मौके के लिये रवाना हो गये हैं.

अधिकारियों का कहना है कि बाघ की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि पिछले पांच महीनों में छत्तीसगढ़ में 14 से अधिक हाथी मारे गये हैं. इसके अलावा तेंदुआ, पेंगोलिन और दूसरे वन्यजीवों के भी शिकार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पहले अपने जन घोषणा पत्र में बाघों की आबादी दोगुना करने का वादा किया था. बाघों की आबादी बढ़ाने को लेकर कोई कार्ययोजना तो अब तक नहीं बनी, उलटे शिकारियों पर रोकथाम के लिये बनाये जाने वाला एसटीएफ के फैसले की फाइल भी धूल खा रही है.

हालत ये है कि पिछले साल 24 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में जितने भी फैसले लिये गये थे, उसमें से एक भी फैसले पर आज तक अमल नहीं हुआ है.

error: Content is protected !!