ताज़ा खबरदेश विदेश

दुनिया में कोरोना 1 करोड़ पार

नई दिल्ली | डेस्क: जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले अब एक करोड़ से अधिक हो गए हैं. वहीं मरने वालों की संख्या पाँच लाख के पार जा चुकी है.

कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित अमरीका है जहाँ संक्रमण के 25 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. अमरीका में अब तक कम से कम एक लाख 25 हज़ार लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.

कोरोना महामारी के मामलों में आई तेज़ी के बाद अमरीका के फ़्लोरिडा और टेक्सस प्रांतों में फिर से प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं.

इसके बाद ब्राज़ील में तेरह लाख से अधिक मामले हैं. ब्राज़ील में अब तक 57 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं तीसरे नंबर पर रूस है जहाँ 6 लाख 33 हज़ार से अधिक मामले हैं. रूस में अब तक 9 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारत चौथे नंबर पर है.

अब भारत में 5 लाख 29 हज़ार मामले हैं जबकि भारत में 16 हज़ार से अधिक लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.

73 हज़ार से अधिक मामलों के साथ दिल्ली अब भारत का सबसे संक्रमित शहर है.

error: Content is protected !!