ताज़ा खबरदेश विदेश

कोरोना पहुंचा 15 लाख, 6 दिनों में 5 लाख

नई दिल्ली | संवाददाता: कोरोना वायरस दुनिया को तेज़ी से अपने शिकंजे में कसता जा रहा है. गुरुवार तक दुनिया भर में 15 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. 6 दिन पहले तक यह आंकड़ा 10 लाख के आसपास था. लेकिन 6 दिनों में 5 लाख नये संक्रमित सामने आये हैं.

बीबीसी के अनुसार अमरीका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 15 लाख हो गई है.

इसका मतलब है कि पिछले छह दिनों के भीतर संक्रमित रोगियों की संख्या में 5 लाख की वृद्धि हुई है. पिछले शुक्रवार को ये आँकड़ा 10 लाख तक पहुँचा था.

लेकिन वास्तविक संख्या कहीं ज़्यादा हो सकती है क्योंकि सामान्य लक्षणों वाले लोगों का टेस्ट नहीं किया गया है.

अमरीकी यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में अब तक लगभग 90,000 लोगों की मौत हो चुकी है और 337,000 लोग ठीक हो चुके हैं.

संक्रमित लोगों की सबसे ज़्यादा संख्या अमरीका में है जहाँ 432,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

अमरीका के बाद स्पेन, इटली और जर्मनी का नंबर आता है. सबसे ज़्यादा लोग इटली में मारे गए हैं जहाँ 17,000 से ज़्यादा लोग कोरोना से जान गँवा चुके हैं.

स्पेन में 15,000 से ज़्यादा और फ़्रांस में लगभग 10,000 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में 7,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

error: Content is protected !!