ताज़ा खबरदेश विदेश

दिल्ली की रफ्तार 31 तक थमी रहेगी

नई दिल्ली | संवाददाता: कोरोना वायरस के ख़तरे के मद्देनज़र दिल्ली में सोमवार सुबह छह बजे से लॉकडाउन कर दिया जाएगा. यह 31 मार्च तक जारी रहेगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने बताया कि ये लॉकडाउन 31 मार्च को रात 12 बजे तक लागू रहेगा. इस लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद रहेगी, बॉर्डर सील कर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने साथ ही ये भी कहा कि स्वास्थ्य, खाना, पानी और बिजली की आपूर्ति जारी रहेगी.

उन्होंने कहा, “डेयरी शॉप, किराना दुकान, केमिस्ट शॉप, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे और अनिवार्य सेवाओं से जुड़े लोगों को अपने गंतव्य तक जाने की छूट रहेगी.”

“हम जानते हैं कि लोगों को इससे तकलीफ़ होगी लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन एक ज़रूरी फ़ैसला था.”

उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के जो छह मामले सामने आए हैं, उनका संक्रमण यहीं पर हुआ था.

error: Content is protected !!