जवान ने साथियों को गोली मारी, एक की मौत
बीजापुर | संवाददाता : माओवाद प्रभावित बीजापुर में सीएएफ के एक जवान की गोलीबारी में एक जवान की मौत हो गई है. इस घटना में आरोपी समेत दो जवान घायल हो गये हैं.
शनिवार की घटना को लेकर पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरसेगढ़ में छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल का एक कैंप है. इसी कैंप में किसी बात को लेकर जवानों के बीच बहस हुई.
इसके बाद सीएएफ के दयाशंकर शुक्ला नामक एक जवान ने अपने साथी जवान रविरंजन सिंह पर गोलीबारी शुरु कर दी. उसे बचाने के लिये मोहम्मद शरीफ नामक एक अन्य जवान आया तो दयाशंकर ने उस पर भी गोली चला दी.
इसके बाद दयाशंकर ने खुद को भी गोली मार ली.
इसके बाद तीनों घायलों को बीजापुर ले जाते समय रविरंजन सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही विवाद का पता चल सकेगा.
गौरतलब है कि पिछले महीने नारायणपुर ज़िले में इसी तरह की आपसी गोलीबारी में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की 45वीं बटालियन के पांच जवान मारे गये थे.
जाँच अधिकारियों के मुताबिक़ आईटीबीपी की इस बटालियन में आपसी विवाद होने के बाद मसुद-उल-रहमान ने अपने स्वचालित हथियार से अपने ही साथियों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसकी वजह से चार जवानों की मौक़े पर ही मौत हो गई. इसके बाद साथियों की गोली से हमलावर जवान भी मारा गया था.