फरवरी तक हर रविवार को प्रभावित रहेंगी ये लोकल ट्रेनें
संवाददाता | बिलासपुर : लोकल ट्रेनों को रद्द करने की प्रक्रिया नए साल में भी शुरू हो गई है. जनवरी और फरवरी के हर रविवार को अलग-अलग सेक्शन में अलग-अलग ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. रेल प्रशासन ने कैंसिलेशन के लिए मेंटेनेंस को कारण बताया है. सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली रेलगाड़ियों की बात करें तो झारसुगुड़ा-गोंदिया-झारसुगुड़ा (58117-18) पैसेंजर है, जो बीते तीन सालों की तरह 2018 में भी यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनेगी.
रेलवे की जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन जनवरी में 7, 21 और 28 तारीख को झारसुगुड़ा से रायपुर के बीच रद्द रहेगी. सिर्फ एक रविवार यानी 14 जनवरी को ट्रेन तय समय के मुताबिक चलेगी. यही ट्रेन फरवरी की 4, 11, 18 एवं 25 तारीख को बिलासपुर से रायपुर के बीच रद्द रहेगी. ट्रेन के मुसाफिरों को मंजिल तक पहुंचने के लिए अन्य ट्रेनों को सहारा लेना पड़ेगा.
रायपुर-इतवारी-रायपुर (58205-06) पैसेंजर भी मुसाफिरों को हद तक परेशान करेगी. यह ट्रेन जनवरी की 7, 21, 28 एवं फरवरी की 4, 11, 18 एवं 25 तारीख को रायपुर से इतवारी के लिए नहीं खुलेगी. इसके फलस्वरुप इन तारीखों के अगले दिन यानी आने वाले सोमवार को इतवारी से रायपुर आने वाली ट्रेन स्वत: ही कैंसिल हो जाएगी.
रायपुर से गेवरारोड (68746) जाने वाली मेमू फरवरी की 4 एवं 25 तारीख को रायपुर से बिलासपुर के बीच कैंसिल रहेगी.
फरवरी के इन्हीं दो तारीखों को बिलासपुर से रायपुर जाने वाली मेमू (68719) को भी रद्द किया गया है.
पैसेंजर बनकर चलेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
जनवरी की 7, 21, 28 और फरवरी की 4, 11, 18 एवं 25 तारीख को अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ (18238) एक्सप्रेस रायपुर से बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी. इसका फायदा गोंदिया से झारसुगुड़ा जाने वाले मुसाफिरों को मिलेगा. वे इस से बिलासपुर पहुंचकर आगे का सफर दूसरी ट्रेन से कर सकेंगे.