छत्तीसगढ़ में 37 अवैध पाक नागरिक
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में 39 विदेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहें हैं. इनमें से 37 पाकिस्तान के तथा 2 अफगानिस्तान के हैं. इनमें से 1 अफगान नागरिक विलायत शाह जी का वीजा 16 जून 1975 को खत्म हो चुका है. उसके बाद से 42 साल गुजर चुके हैं. उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे जिंदा भी हैं या उनकी मौत हो गई है. दरअसल, वीजा की अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी ये नागरिक छत्तीसगढ़ में रह रहें हैं. इसके बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. यदि कार्यवाही की जाती तो ये विदेशी नागरिक अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में न रह रहे होते. इन 39 विदेशी नागरिकों के अलावा 2257 विदेशी नागरिक वीजा प्राप्त कर रह रहें हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तानी नागरिक भारत में छह महीने का टूरिस्ट वीजा लेकर आते हैं, लेकिन इसके बाद यहीं बस जाते हैं.
इनमें से 1 पाकिस्तानी नागरिक का वीजा 7 अगस्त 2002 को खत्म हो गया है. इस घटना को करीब 15 साल बीत चुके हैं. इसी तरह से 5 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा 22 फरवरी 2003, 2 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा 2 अप्रैल 2003, 1 पाकिस्तानी नागरिक का वीजा 12 अप्रैल 2003 को समाप्त हो गया है. इनमें से ज्यादातर आपस में रिश्तेदार हैं. इस तरह से 8 पाकिस्तानी नागरिक 14 सालों से छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहें हैं.
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 पाकिस्तानी नागरिक का वीजा 9 सितंबर 2004 को समाप्त हो गया है. 1 का वीजा 15 अप्रैल 2004 को समाप्त हो गया है. 1 पाकिस्तानी नागरिक का वीजा 22 अप्रैल 2005 को तथा 1 का 24 अगस्त 2005 को समाप्त हो गया है. इस तरह से 12-13 सालों से भी 4 पाक नागरिक छत्तीसगढ़ में रह रहें हैं.
23 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा साल 2006 से लेकर 2016 के बीच समाप्त हो गया है उसके बाद भी वे छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं.