छत्तीसगढ़: 25 हजार शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में 25 हजार से ज्यादा सहायक शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी. राज्य के 105 जनपद पंचायतों में 25,875 सहायक शिक्षक पंचायत (शिक्षाकर्मी वर्ग 3) की भर्ती की सीधी भर्ती की जायेगी. माना जा रहा है कि इस साल ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्कूलों में खाली सहायक शिक्षक पंचायत के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
राज्य शासन द्वारा सहायक शिक्षक पंचायतों के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए समयबद्ध कार्यक्रम जल्दी ही निर्धारित किया जा सकता है.
इन विषयों में होगी भर्ती
भर्ती प्रक्रिया द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्राथमिक स्कूलों में कला एवं विज्ञान विषयों में सहायक शिक्षक (पंचायत) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती होगी.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए व्यापमं अपनी वेबसाइट पर दिशा निर्देश जारी कर सकता है. इस संबंध में विशेष जानकारी व्यापमं की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है-
http://cgvyapam.choice.gov.in/