रायपुर

सरकारी शक्कर अब 20 रुपये किलो

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में गरीबों को दी जाने वाली सरकारी शक्कर लगातार कड़वी होती जा रही है.

राज्य सरकार ने छठवीं बार शक्कर की कीमत में बढोत्तरी कर दी है. अब गरीबों को शक्कर के लिये 20 रुपये देने पड़ रहे हैं.

राज्य सरकार मुख्यमंत्री खाद्यान योजना में गरीबों को गेहूं और चना देती थी. इसके अलावा मटर दाल भी दिया जाता था. लेकिन इसके बाद यह सब बंद कर दिया गया. इसकी जगह केवल चावल दिया जाने लगा.

अब गरीबों को मिलने वाली शक्कर की कीमत भी बढ़ा दी गई है. प्रत्येक राशन कार्ड पर सरकारी राशन की दुकान से तीन किलो शक्कर मिलती थी. लेकिन तीसरी बार सत्ता में आने के बाद इसकी मात्रा घटा कर 11 सौ ग्राम कर दी गई.

पहले सरकारी शक्कर की कीमत 7 रुपये थी. बाद में सात रुपये में तीन रुपये की बढोत्तरी कर दी गई और शक्कर 10 रुपये प्रति किलोग्राम जा पहुंची. फिर शक्कर की कीमत में दूसरी बार बढ़ोत्तरी कर इसे 13 रुपये और तीसरी बार में इसे 15 रुपये कर दिया गया.

कुछ दिनों तक 15 रुपये की दर से गरीबों को राशन दिया गया और फिर इसे 17 रुपये कर दिया गया. इस साल मार्च में फिर से इसकी कीमत बढ़ा दी गई और यह दर 20 रुपये जा पहुंची है.

error: Content is protected !!