छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सीजे SC जायेंगे

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक गुप्ता सुप्रीम कोर्ट के जज बनाये गये हैं. मिली जानकारी के अऩुसार इस संबंध के आदेश पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हस्ताक्षर कर दिये हैं. यह आदेश जल्द ही बिलासपुर पहुंचने वाला है. गौरतलब है कि 16 मई 2016 को जस्टिस दीपक गुप्ता ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. उल्लेखनीय है कि जस्टिस दीपक गुप्ता छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट जाने वाले पहले जज हैं.

इससे पहले वे त्रिपुरा उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश रहे हैं.

जस्टिस दीपक कुमार का जन्म एक वकील के परिवार में 7 मई 1955 को कांगड़ा जिला में हुआ था. उनके पिता स्व. एमआर गुप्ता शिमला के अग्रणी वकील थे.

जस्टिस दीपक कुमार ने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक किया तथा हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय में साल 2004 तक वकालत की.

4 अक्टूबर 2004 को वे हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त हुये. इस दौरान साल 2007 में उन्होंने दो बार हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार भी संभाला.

उन्होंने 23 मार्च 2013 को त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी.

error: Content is protected !!