जयललिता की मौत की जांच के आदेश
नई दिल्ली | संवाददाता: पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की जांच के आदेश दे दिये हैं. जयललिता की मौत की जांच कमीशन की अध्यक्षता एक रिटायर्ड जज करेंगे. दूसरी तरफ, एआईडीएमके के 130 विधायकों को बस से चेन्नई के एक पांच सितारा होटल में शिफ्ट करा दिया गया है. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने तमिलनाडु के राजनीतिक हालात पर कहा है कि तमिलनाडु के राज्यपाल राज्य के राजनीतिक हालात पर नजर बनाए हुये हैं. वो हालात की हर पहलू से समीक्षा कर रहे हैं और वो सही फैसला करेंगे.
गौरतलब है कि मंगलवार रात को पन्नीरसेल्वम ने शशिकला के मुख्यमंत्री बनने के खिलाफ बगावत कर दी थी. उन्होंने कहा था कि उनसे दबाव डालकर इस्तीफा लिया गया है. यदि जनता चाहेगी तो वे अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं. इसके बाद ही शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया था.
इसी के साथ एआईडीएमके पार्टी दो धड़े में टूटती नज़र आ रही है. एक धड़ा शशिकला के साथ है तो दूसरा धड़ा पन्नीरसेल्वम के साथ है. पांच दिसंबर को जयललिता के निधन के बाद 31 दिसंबर 2016 को शशिकला पार्टी महासचिव चुनी गई थीं.