रायपुर

बस्तर: छुट्टी से लौटे कल्लूरी

रायपुर | संवाददाता: लंबी छुट्टी पर भेजे गये बस्तर के आईजी एसआरपी कल्लूरी 6 दिन में ही लौट आये हैं. सोमवार को जगदलपुर वापस लौटने के बाद उन्होंने एक संदेश भेज कर दावा किया है कि वे स्वस्थ हैं, इसलिये वे लौटे हैं. कल्लुरी के अनुसार चिकित्सकों ने उन्हें बताया है कि तत्काल उन्हें किसी प्रकार की ट्रीटमेंट की आवश्यकता नहीं है.

उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के डीजीपी अमर नाथ उपाध्याय को अपनी मंशा से अवगत करवाते हुये अपनी स्वेच्छा से अन्यत्र कहीं भी पदस्थापित करने की माँग रखी है.

गौरतलब है कि लंबे समय से सामाजिक संगठनों समेत मानवाधिकार आयोग और कई शीर्ष सरकारी संगठनों के निशाने पर रहे कल्लुरी ने अपने अधिकारियों की सलाह पर पांच दिनों की छुट्टी का आवेदन दिया था. इसके बाद उन्हें जबरन बैक डेट में लंबी छुट्टी का आवेदन लिया गया और दावा ये किया गया कि कल्लुरी ने स्वास्थ्यगत कारणों से छुट्टी ली है. राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी कहा कि एसआरपी कल्लुरी की किडनी बदली जानी है, इसलिये उन्होंने छुट्टी ली है.

अब जबकि एसआरपी कल्लुरी छह दिनों में ही छुट्टी से लौट आयें हैं, बस्तर से लेकर राजधानी रायपुर तक अफवाहों का बाज़ार गर्म है. उनकी लंबी छुट्टी में जाने के बाद अग्नि नामक संगठन समेत उनके समर्थकों में जो गहरी निराशा छाई थी, अब फिर से वे सोशल मीडिया में सक्रिय हो गये हैं. अग्नि ने अब एक बार फिर से संगठन की बैठक भी बुलाई है.

error: Content is protected !!