जशपुरसरगुजा

मासूम कुचला गया, पिता देखता रह गया

जशपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने चार साल के मासूम को कुचल दिया. रामगढ़ से लोहा लोड करके पंजाब जा रहे ट्रेलर की रफ्तार की इतनी तेज थी कि वह सड़क पर गिरे बच्चे को बचा नहीं पाया. ट्रेलर चालक ने बतौली थाने में गाड़ी खड़ी करके खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह चार साल का सुखनंदन नगेशिया आंगनबाड़ी पढ़ने जा रहा था. रास्ते में उसे अपने पिता से मुलाकात हो गई. बच्चे का पिता 26 वर्षीय राजू नगेशिया बाइक में सवार होकर मिट्टी का तेल लेने जा रहा था. बच्चे द्वारा जिद करने पर उसने उसे बाइक में बैठा लिया.

कुछ दूर जाने के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे पिता-पुत्र दोनों सड़क पर गिर पड़े. उसी समय तेज रफ्तार ट्रेलर ने बच्चे को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना बगीचा चौक के पास की है.

पुलिस ने 55 वर्षीय ट्रेलर चालक रमेश सिंह को गिरफ्तार कर उसपर मामला दर्ज कर लिया है.

अपने आखों के सामने चार साल के बच्चे को ट्रेलर के नीचे कुललकर मरते देखने के बाद पिता राजू नागेशिया सदमें की हालत में है.

बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाने के साथ ही पुलिस ने पिता को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

इस घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बगीचा चौक डेंजर जोन बन गया है जहां आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं.

error: Content is protected !!