दुर्ग स्टेशन में एंगल गिरा, 4 घायल
दुर्ग | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन में लोहे का भारी एंगल गिरने से 4 मजदूर घायल हो गये हैं. उन्हें दुर्ग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. निर्माण कार्य में लगे चारों मजदूर ठेकेदार के हैं. दुर्ग रेलवे स्टोशन में यह हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग रेलवे स्टेशन में शेड का निर्माण कार्य चल रहा है. प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 के बीच लोहे के भारी एंगल में काम चल रहा था. इसी दौरान कराब सुबह के 10 बजे नीचे से एक ट्रेन गुजरी जिससे लोहे का एंगल नीचे आ गिरा. उस वक्त उसमें नट-बोल्ट लगाने का काम रहे चार मजदूर नीचे आ गिरे जिससे वे घायल हो गये हैं.
जिस वक्त लोहे का एंगल लगाया जा रहा था उस वक्त वहां पर न ही रेलवे का कोई इंजीनियर मौजूद था और न ही ठेकेदार का सुपरवाइजर. जबकि नियमानुसार यह जरूरी है. इससे जाहिर है कि रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य मजदूरों के भरोसे चल रहा है. एंगल गिरने के कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.
इसके बाद एंगलों को उठाने के लिये रेलवे से अऩुमति लेकर 25 मिनट का ब्लॉक लिया जायेगा. तब जाकर लोहे के भारी एंगल को हटाया जा सकता है.