माल ढुलाई में बिलासपुर रेलवे जोन अव्वल
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ का बिलासपुर रेलवे जोन माल ढुलाई में देश में अव्वल स्थान पर है. बिलासपुर मुख्यालय वाले रेलवे की दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने इस बार भी माल ढुलाई के मामले में सबसे ज्यादा कमाई की है तथा सबसे ज्यादा माल ढोया है.
मंगलवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल सभी जोनों के महाप्रबंधकों की वीडियों क्रांन्फेंसिंग से मीटिग ले रहे थे. उस समय यह बात निकलकर आई कि देश के सभी रेलेव जोनों में बिलासपुर जोन ने तीसरे तिमाही तक 126.10 मिलियन टन का लदान किया है जो देश में सबसे ज्यादा है.
इसके लिये रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बिलासपुर जोन को बधाई दी है.
बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक सत्येनिद्र कुमार ने चेयरमैन को आश्वस्त किया कि बिलासपुर साल के अंत तक 177 मिलियन टन के लक्ष्य को पूरा कर लेगा.
गौरतलब है कि इस दौरान भारी बारिश की वजह से ट्रनों के आवागमन में असुविधा हुई थी तथा जोन के अलग-अलग सेक्शनों में सुधार कार्य के लिये ब्लॉक भी किये गये थे. उसके बावजूद बिलासपुर जोन ने अपनी श्रेष्ठता को बरकरार रखा है.