छत्तीसगढ़: बस्तर संगीत की धूम
जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर में केवल नक्सली ही नहीं हैं. वहां है बेजोड़ वाद्य यंत्र जो दुनिया में और कहीं नहीं मिलेंगे. इससे पहले ‘बस्तर बैंड’ ने अपनी धूम मचा दी थी.
अभी बस्तर में ‘रिदम ऑफ बस्तर’ सोशल मीडिया में छा गया है. रिदम ऑफ बस्तर के अध्यक्ष प्रवेश कुमार भौर्या ने अपनी टीम के साथ मिलकर बस्तरिया संगीत को आधुनिक संगीत के साथ मिलाकर एक मिश्रित संगीत तैयार किया है. जो इन दिनों वाट्यएप में धूम मचा रहा है.
Bastar Band
प्रवेश का कहना है कि बस्तर में मिलने वाले धनकुल,मुण्डाबाजा, तुडबुड़ी, मांदर, मोहरी, तोड़ी, नगाड़ा जैसे वाद्य यंत्रों का उपयोग कर उनके टीम ने धमाल मचा दिया है.