वन मंत्री को US वीजा से इंकार
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के वन मंत्री को अमरीका ने वीजा देने से इंकार कर दिया है. हैदराबाद स्थित अमरीकी कौंसुलेट ने वन मंत्री महेश गागड़ा के वीजा आवेदन को खारिज कर दिया है.
गौरतलब है कि 16 दिसंबर को वन मंत्री समेत वन विभाग का छः सदस्यीय दल सरकारी यात्रा पर अमरीका जाने वाला था.
खबर है कि मंगलवार को वन मंत्री तथा सीसीएफ अरुण पांडे वीजा के लिये हैदराबाद गये हुये थे. वहां सीसीएफ की अर्जी तो स्वीकार कर ली गई है परन्तु वन मंत्री का वीजा आवेदन खारिज कर दिया गया है.
अमरीकी कौंसुलेट का यह रवैया छत्तीसगढ़ के लिये चौकाने वाला है. महेश गागड़ा नक्सल प्रभावित इलाके के आदिवासी नेता हैं. वे अमरीकी तथा तंजानिया कमाकाज की तकनीक देखने-समझने जा रहे थे.