बाजार में छुट्टे के लिये पॉश मशीन लगी
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छुट्टे देने के लिये बाजार में पॉश मशीन लगाई गई है. नोटबंदी के कारण छोटे नोटों का लोगों के पास अभाव हो गया है.
इससे निजात दिलाने के लिये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बिलासपुर के शनिचरी तथा बुधवारी बाजार में पॉश मशीने लगाई हैं.
इन मशीनों में क्रेडिट या डेबिट कार्ड स्वाइप करके 500 रुपयों तक के छुट्टे दिये जा रहें हैं. इससे लोगों को बाजार में खरीददारी करने में सहूलियत हो रही है.
उल्लेखनीय है कि बैंक तथा एटीएम से ज्यादातर 2 हजार के नोट निकल रहें हैं जिससे छुट्टे के अभाव में लोग जरूरत का सामान नहीं खरीद पा रहें हैं. पॉश मशीन का काउंटर बनाये जाने से कुछ हद तक चिल्हर की समस्या हल हो जा रही है.