वोट डालना नोट बदलना बराबर हुआ
नई दिल्ली | संवाददाता: देश में अब वोट डालना तथा नोट बदलने बराबर होगा. जिस तरह से वोट डालने के बाद दोबारा वोट डालने से रोकने के लिये अंगुली पर स्याही लगाई जाती है उसी तरह से आज से नोट बदलने पर भी स्याही लगाई जायेगी. बड़े शहरों में इसे आज से ही लागू किया जा रहा है.
सरकार ने यह कदम इसलिये उठाया है कि इससे बार-बार एक ही व्यक्ति को नोट बदलने से रोका जा सके. वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि एक ही आदमी बार-बार नोट बदलवाने के लिए बैंक आ रहे हैं. इसलिये बहुत दिक्कत आ रही है.
अब ऐसे लोगों की पहचान के लिए बैंक नकदी निकासी करने वालों की अंगुली पर ना मिटने वाली स्याही लगायेगी. कालेधन को सफेद करने के लिए कुछ लोग आम आदमी को अलग अलग बैंक भी भेज रहे हैं.
इससे उनके लिये दिक्कत हो रही है जो पहली बार या जरूरतमंद हैं उनको कैश निकालने का मौका नहीं मिल रहा है.
Some of the Highlights from the media briefing by Secretary, DEA @DasShaktikanta in New Delhi today. pic.twitter.com/BqFgsOvxYt
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) 15 नवंबर 2016