राष्ट्र

एटीएम से 2500, बैंक से 4500/-

नई दिल्ली | संवाददाता: नगदी और भीड़ से राहत देने सरकार ने घोषणा की है. रविवार को केन्द्र सरकार ने नगदी तथा बैंकों की भीड़ से कुछ राहत देने के लिये धन निकासी की सीमा बढ़ा दिया है. इसी के साथ वरिष्ठ नागरिकों एवं विकलांगों के लिये अलग व्यवस्था करने को कहा है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है-

*एटीएम से हर रोज निकासी की सीमा 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है.

*बैंकों से पुराने नोट बदलकर नये नोटों को लेने की सीमा 4,000 रुपयों से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया है.

*बैंक काउंटर से प्रति हफ्ते निकासी की अधिकतम सीमा को बढ़कर 20,000 रुपये से 24,000 रुपये कर दिया गया है.

*बैंक से प्रतिदिन 10,000 रुपये निकासी की सीमा को हटा दिया गया है.

*बैंकों से वरिष्ठ नागरिकों तथा विकलांगों के लिये अलग के कतार की व्यवस्था करने को कहा गया है.

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी व्यक्त्व के अनुसार, नोटबंदी की घोषणा के चौथे दिन रविवार शाम के पांच बजे तक करीब 3 लाख करोड़ रुपयों के अमान्य नोट जमा किये जा चुके थे तथा बैंक, एटीएम एवं पुराने नोटों के बदले कुल 50,000 करोड़ रुपयों की निकासी हो चुकी थी.

error: Content is protected !!