छत्तीसगढ़: 44 रोलिंग मिल्स पर कार्यवाही
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने रायपुर के 44 रोलिंग मिल्स की बिजली काटने के आदेश जारी कर दिये हैं. उल्लेखनीय है कि इन 44 रोलिंग मिल्स द्वारा ऑनलाईन इमीशन मॉनिटरिंग सिस्टम नहीं लगाया जा रहा है.
यह कदम प्रदूषण नियंत्रण पर कोई समझौता ना करने के शासन के निर्देशों के अनुसार किया गया है.
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा प्रदूषण नियंत्रण उपायों के प्रभावी अमल सुनिश्चित कराने के लिये कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.
उधर, रायपुर शहर के प्रदूषण को कम करने के लिये बनाई गई कार्य योजना लागू किये जाने के संबंध में आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अमन सिंह ने बैठक ली.
इस बैठक में निर्णय लिया गया है-
*निर्माण कार्यो के दौरान हरे कपड़े का नेट लगाना अनिवार्य.
*आस-पास के ढ़ाबों में कोयला जलाये जाने की जांच व कड़ी कार्रवाई के निर्देश.
*ठंड में अलाव जलाने के लिये क्रेडा के उन्नत चूल्हों का उपयोग करने पर जोर.
*31 दिसंबर तक सारे वाहनों के प्रदूषण की जांच हो जाये.
*नगर निगम के कचरे को खुले मे जलाये जाने पर तत्काल रोक.