वेतन-पेंशन छोड़ बाकी भुगतान पर रोक
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार ने दीवाली तक भुगतान पर रोक लगा दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन-भत्ते तथा पेंशन को छोड़कर अन्य भुगतानों पर दीवाली तक रोक लगा दी है. भुगतान पर इस रोक का असर राज्य के कर्मचारियों तथा अवकाश प्राप्त कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा.
छत्तीसगढ़ के वित्त-विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य सरकार ने वेतन-भत्ता-पेंशन को छोड़कर अन्य भुगतान पर 1 नवंबर तक रोक लगा दी है.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पहले ही सरकारी कर्मचारियों को दीवाली से पहले वेतन देने का एलान कर दिया था. जिसके मुताबिक राज्य सरकार के कर्मचारियों को वेतन का 26-27 अक्टूबर तक भुगतान कर दिया जायेगा.