रायपुर में कानून व्यवस्था फेल- अमित जोगी
रायपुर | समाचार डेस्क: मरवाही के विधायक अमित जोगी ने कहा है कि रायपुर में पुलिसिंग पूरी तरह से फेल हो गई है. अमित जोगी ने कहा कि रायपुर पुलिस अधीक्षक रेंज में बीते 7 माह में 6 बार गोली चली है. इसके अलावा 5 माह में 3 दुष्कर्म के मामले सामने आये हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो गई है. अमित जोगी ने आरोप लगाया कि नया रायपुर नाकाम पुलिसिंग की पहचान बन गई है.
वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला कहा कि राजधानी में हर हफ्ते गोलीबारी की घटना हो रही है. पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था इतनी लचर हो गई है कि जिस नया रायपुर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होना है वहां सात दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है तथा युवती के साथ रेप कर दिया जाता है. उन्होंने सवाल किया है कि कब जागेगी सरकार.