बस्तर

छत्तीसगढ़: बस्तर में रेल के चक्के थमे

जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर में तीन दिनों तक के लिये रेल के पहिये थम गये हैं. नक्सलियों के बंद के मद्देनज़र ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन ने यह कदम उठाया है.

विशाखापट्टनम से किरंदुल के बीच चलने वाली इकलौती पैसेंजर ट्रेन को जगदलपुर में ही रोक लिया गया है. 12 अक्टूबर तक यही स्थिति बनी रहेगी.

इसके अलावा तीन दिन जगदलपुर-किरंदुल रेल सेक्शन में शाम 6 बजे से सुबह के 6 बजे तक मालगाड़ी भी नहीं चलेगी.

हालांकि नक्सलियों ने पूरे हफ्ते का बंद रखा है परन्तु रेलवे ने आखिरी के तीन दिन 10-11-12 अक्टूबर को ही ट्रेनों का परिचालन सीमित किया है.

error: Content is protected !!