गौरांग केस: जेठमलानी नहीं आयेंगे
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल मर्डर केस बिलासपुर के गौरांग बोबड़े केस की पैरवी करने राम जेठमलानी नहीं आ रहे हैं. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. अब आरोपियों की तरफ से मामले की पैरवी जबलपुर हाईकोर्ट तथा मुंबई के वकील करेंगे.
उल्लेखनीय है कि 21-22 जुलाई 2016 की दरमियानी रात को बिलासपुर के बिल्डर श्रीरंग बोबड़े के बेटे गौरांग बोबड़े का शव रामा मैग्नेटो मॉल में मिला था. पुलिस ने गौरांग की गैर-इरादतन हत्या के आरोप में उसके चार दोस्त किशुंक अग्रवाल, करण जायसवाल, अंकित मल्होत्रा तथा करण खुशलानी को गिरफ्तार किया था.
जिला न्यायलय में आरोपियों की जमानत याचिका खारिज होने के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी. हाईकोर्ट ने पुलिस को केस डायरी पेश करने का निर्देश दिया था जो पेश कर दिया गया है.
जमानत याचिका पर संभवतः शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है.