बांग्लादेश: हिंदू पुजारी की हत्या
ढाका | समाचार डेस्क: बांग्लादेश में एक और हिंदू पुजारी की संदिग्ध इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने हत्या कर दी है. बांग्लादेश में हिन्दू पुजारी की हत्या के बाद अमरीका एक निगरानी समूह ने कहा कि इस हमलें की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. बांग्लादेश में इससे पहले भी इसी तर्ज पर कई हत्यायें हुई हैं. बांग्लादेश में एक और हिंदू पुजारी की निर्दयता से हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार को झेनाइदह जिले में घटी. वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24’ की रिपोर्ट के अनुसार, श्यामनंद दास (50) उत्तर कसतसगरा गांव के राधा मदन गोपाल मंदिर में सुबह की पूजा की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान एक मोटरसाइकिल से आए तीन हथियारबंद हमलावरों ने उन पर हमला किया.
झेनाइदह जिले के पुलिस अधीक्षक शेख अलताफ हुसैन ने कहा कि उनकी हत्या देश में हुई उन अन्य हत्यारों की तरह जान पड़ती है, जिनमें मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर्स, प्रकाशकों, लेखकों, हिंदू पुजारियों, बौद्ध भिक्षुओं, ईसाई पादरियों एवं विदेशियों को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस अधीक्षक ने एक महिला प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा कि हत्या सुबह करीब 5.20 बजे हुई.
उन्होंने कहा, “श्यामनंद मंदिर के बाहर से पूजा के लिए फूल तोड़ रहे थे, उसी वक्त एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन हमलावर उनके पास पहुंचे और उनकी हत्या कर दी.”
एसपी ने कहा, “उन्होंने उनके सिर पर धारदार हथियारों से कई वार किए.”
ऐसी ही एक घटना सात जून को उस वक्त सामने आई थी, जब हिंदू पुजारी आनंद गोपाल गांगुली (69) की झेनाइदह सदर के महीशडंगा गांव में हत्या कर दी गई थी.
अमरीका के निगरानी समूह एसआईटीई की ओर से कहा गया है कि हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है.