कोरबाछत्तीसगढ़बिलासपुर

हिंसक हाथी को मारने अनुमति मांगी

कोरबा | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के कोरबा के डीएफओ ने हिंसक दंतैल हाथी को मारने की अनुमति मांगी है. कोरबा डीएफओ ने इस सम्बन्ध में अनुमति एवम् मार्गदर्शन के लिए पीसीसीएफ को पत्र लिखा है. डीएफओ के मुताबिक़ शाम तक अनुमति मिलने के अनुसार कार्यवाही की जायेगी.

उल्लेखनीय है कि इस हाथी ने 18 दिनों में 6 लोगों की जान कोरबा वनमंडल के करतला व कुदमुरा वन परिक्षेत्र के जंगल में ली है.

मिली जानकारी के अनुसार तीन हाथी हिंसक हो चुके हैं जिनमें से एक अपने झुंड में वापस चला गया है. शेष बचे 2 दंतैल हाथियों को बेहोश करके पकड़ने या आवश्यक होने पर मारने की अनुमति चाही गयी है.

error: Content is protected !!