छत्तीसगढ़

कोयला घोटाला: SKS के खिलाफ FIR

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ की एसकेएस इस्पात के खिलाफ कोल ब्लाक आबंटन मामले में सीबीआई ने तीन प्राथमिकी दर्ज करवाई है. गौरतलब है कि रायपुर के एसकेएस इस्पात पर आरोप है कि उसने कोल ब्लाक के लिये किये गये आवेदन में गलत तथ्य पेश किये हैं. इस बात की जानकारी सीबीआई के प्रवक्ता ने दी है.

सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार यह मामला मध्यप्रदेश में रावनवाड़ा तथा छत्तीसगढ़ में फतेहपुर, विजय मध्य के आवंटन से संबंधित हैं. ज्ञात्वय रहे कि कंपनी को ये ब्लॉक क्रमश: वर्ष 2007, 2008 और 2011 में मिले थे.

सीबीआई ने इन मामलों में कंपनी के प्रवर्तकों, निदेशकों तथा कोयला आवंटन संबंधी 35वीं जांच समिति के सदस्यों को नामजद किया है. एसकेएस कंपनी के मुंबई, रायगढ़, रायपुर और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापे की कारवाई जारी है. कोयला आवंटन घोटाले में सीबीआई अब तक कुल 27 एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!