नकलची केन्द्र में परीक्षा नहीं
बिलासपुर | संवाददाता: बिलासपुर विश्वविद्यालय अगले सत्र से नकलची केन्द्रों में परीक्षा का केन्द्र नहीं बनायेगी. जिन परीक्षा केन्द्रों के बारें में जानकारी मिली है कि यहां नकल कराये जाते हैं ऐसे परीक्षा केन्द्रों को अगले सत्र से बाहर कर दिया जायेगा. वहां के छात्रों को अन्य परीक्षा केन्द्रों से परीक्षा देना पड़ेगा.
मिली जानकारी के अनुसार ऐसे करीब छः केन्द्रों के नाम तय हैं जहां पर अगले सत्र से परीक्षा का केन्द्र नहीं होगा. इसमें बम्नीडीह तथा जांजगीर के दो कालेजों के नाम हैं ऐसी खबर है.
दरअसल, बिलासपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा में पेपर लीक तथा नकल के प्रकरणों के बाद यह फैसला लिया गया है. बिलासपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सीएल टंडन ने कहा, “परीक्षा व्यवस्था में अगले सत्र से व्यापक बदलाव होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी है. नकलची केंद्रों और सुविधा उपलब्ध नहीं कराने वाले केंद्रों की सूची तैयार कर रहे हैं. ऐसे कॉलेजों को अगले साल से केंद्र नहीं बनाया जाएगा.”
इस बार नकल के करीब 300 प्रकरण बने हैं तथा सबसे ज्यादा कोरबा तथा जांजगीर से है.