कलारचना

हर सिगरेट उम्र घटाता है: सनी लियोन

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: सनी लियोन की सिगरेट विरोधी विज्ञापन ’11 मिनट्स’ का संदेश है कि हर सिगरेट आपकी उम्र 11 मिनट कम कर देती है. यही सिगरेट की आदत मरने वाले की अंतिम इच्छा पूरा होने से पहले ही उसका दम तोड़ देती है. सिगरेट से होने वाले कैंसर में न दवा काम आती है न दुआ. इस विज्ञापन में अभिनेत्री सनी लियोन ने युवाओं को दिए अपने एक संदेश में कहा कि जिन्हें धूम्रपान की लत नहीं है, वे सिगरेट को हाथ भी न लगाएं. सनी और ‘तनु वेड्स मनु’ के कलाकार दीपक डोबरियाल को धूम्रपान विरोधी एक विज्ञापन में साथ देखा जाएगा.

विज्ञापन के लांच अवसर पर मौजूद सनी ने कहा, “युवाओं के लिए मैं कहना चाहूंगी कि अगर आपने धूम्रपान करना शुरू नहीं किया है, तो सिगरेट को हाथ न लगाएं. यह लंबे जीवन के लिए सही नहीं.”

सनी ने आगे कहा, “धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. मेरे पिता की मौत सिगरेट के कारण हुए कैंसर से हुई थी.”

विज्ञापन ’11 मिनट्स’ का निर्देशन ‘हवाईजादा’ के निर्देशक विभु पुरी ने किया है और इसमें आलोकनाथ भी हैं.

सनी ने पहली बार धूम्रपान के अनुभव के बारे में बताया, “वह बकवास और बेकार था. यह लत मेरे लिए नहीं थी.” अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार इस विज्ञापन के लिये सनी लियोन को ही क्यों लिया गया. इसका जवाब है उऩकी यूट्यूब पर लोकप्रियता. मात्र दो दिनों पहले यूट्यूब पर अपलोड इस विज्ञापन को अब तक 6 लाख 72 हजार 812 लोगों ने देखा है.

No Smoking #11minutes-

error: Content is protected !!