राष्ट्र

SC जायेगी महाराष्ट्र सरकार

मुंबई | समाचार डेस्क: महाराष्ट्र सरकार सलमान खान को बरी किये जाने को अदालत में चुनौती देगी. महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि साल 2002 के हिट एंड रन मामले में सलमान खान को बरी करने के बम्बई उच्च न्यायालय के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा, “सलमान को बरी किए जाने के खिलाफ विशेष अनुमति याचिका सर्वोच्च न्यायालय में शीघ्र ही दायर की जाएगी.”

महाराष्ट्र सरकार की यह घोषणा ऐसे समय में सामने आई है, जब दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि राज्य सरकार उच्च न्यायालय के फैसले का अध्ययन करेगी और उसके बाद इसके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय जाने का निर्णय लेगी.

बम्बई उच्च न्यायालय ने 10 दिसंबर को 49 वर्षीय अभिनेता को सभी आरोपों से बरी कर दिया था.

न्यायमूर्ति ए.आर. जोशी ने कहा था कि अभियोजन पक्ष सलमान के खिलाफ कोई भी आरोप साबित नहीं कर पाया कि वह 28 सिंतबर, 2002 को घटना के समय शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे.

घटना में ब्रांदा उपनगर में फुटपाथ पर सोए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे.

उच्च न्यायालय में सलमान की ओर से दायर याचिका में सत्र न्यायालय के मई के फैसले को चुनौती दी गई थी. सत्र न्यायालय में उन्हें विभिन्न आरोपों का दोषी पाया गया था और उन्हें पांच साल कारावास की सजा सुनाई गई थी.

error: Content is protected !!