बिलासपुर

छत्तीसगढ़: शीतकालीन स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर | संवाददाता: रेलवे ने शीतकालीन छुट्टियों के मद्देनज़र बढ़ती भीड़ से बचने के लिये साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. यह साप्ताहिक ट्रेन हावड़ा के पहले के स्टापेज सांतरागाछी से अहमदाबाद के बीच चलेगी. यह ट्रेन पूरी तरह से एसी होगी.

यह ट्रेन सांतरागाछी से 21 व 28 दिसंबर को छूटेगी तथा अहमदाबाद से 23 व 30 दिसंबर को छूटेगी. इनका नंबर क्रमशः 00834 तथा 00833 रखा गया है.

सांतरागाछी-अहमदाबाद ट्रेन का समय इस प्रकार का है- सांतरगाछी से 14.50 बजे छूटकर 16.15 खड़गपुर, 18.10 बजे टाटानगर, 19.10 बजे चक्रधरपुर, 20.35 बजे राउरकेला, 22.18 बजे झारसुगड़ा, 23.06 बजे रायगढ़, 1.10 बजे बिलासपुर, 3.00 बजे रायपुर, 4.05 बजे दुर्ग, 5.58 बजे गोंदिया, 8.20 बजे नागपुर, 9.25 बजे वर्धा, 11.20 बजे बडनेरा, 12.19 बजे अकोला, 13.21 बजे मलकापुर, 14.15 बजे भुसावल, 15.20 बजे जलगांव, नंदूरबार, सूरत, भरुच, वडोदरा, आनंद, नादिआड होते हुए बुधवार की रात 1.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

इसी तरह से वापसी में यह ट्रेन 16.50 बजे अहमदाबाद से छूटकर 17.35 बजे नादिआड, 1.37 बजे अमलनेर, 10.25 बजे वर्धा, 12.15 बजे नागपुर, 14.10 बजे गोंदिया, 16.25 बजे दुर्ग, 17.15 बजे रायपुर, 19.25 बजे बिलासपुर, रात 12.30 बजे झारसुगड़ा और 9.5 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी.

error: Content is protected !!