राष्ट्र

वन रैंक वन पेंशन अधिसूचित

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: पूर्व सैनिकों के लिये वन रैंक वन पेंशन की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कर ने ट्वीटर पर दी है. उन्होंने बताया, “पुराने पेंशनरों की पेंशन 2013 में रिटायर हुए लोगों की पेंशन के हिसाब से तय की जाएगी. ये फ़ायदा उन्हें एक जुलाई 2014 से मिलेगा.”

केन्द सरकार वेतन विसंगतियों की समीक्षा के लिये एक न्यायिक आयोग का गठन करेगी जो छः माह में अपनी रिपोर्ट दे देगी.

पूर्व सैनिकों का कहना है कि इसकी पूरी जानकारी मिलने के बाद ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे.

उल्लेखनीय है कि पूर्व सैनिक काफी समय से समान रैंक के लिये समान पेंशन की मांग कर रहे हैं.

वन रैंक वन पेंशन की मुख्य विशेषतायें-

1- पूर्व सैनिकों को साल 2013 में समान समय में सेवानिवृत हुये समान पद के समान पेंशन मिलेगा. यह 1 जुलाई 2014 से लागू होगा.

2- जिन्हें इससे ज्यादा पेंशन मिलता है वह जारी रहेगा.

3- एरियर्स का भुगतान चार किश्तों में किया जायेगा. हालांकि, परिवार को मिलने वाले पेंशन का एरियर्स एक किश्त में दिया जायेगा.

4- आगे से प्रत्येक चार साल में पेंशन तय किया जायेगा.

error: Content is protected !!