नेपाल: विद्या भंडारी राष्ट्रपति बनी
काठमांडू | समाचार डेस्क: नेपाल की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. भंडारी नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नेपाल के प्रधान न्यायाधीश कल्याण श्रेष्ठ ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें शपथ दिलाई.
एक सड़क हादसे में दिवंगत हुए नेकपा (एमाले) नेता मदन भंडारी की पत्नी विद्या ने बुधवार को हुए चुनाव में नेपाली कांग्रेस के कुल बहादुर गुरुंग को करारी मात दी.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नेपाल की राष्ट्रपति चुने जाने पर गुरुवार को विद्या देवी भंडारी को बधाई दी.
इस बात की तरफ इशारा करते हुए कि विद्या का चयन एक नाजुक समय में हुआ है, मुखर्जी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके निर्देशन में नेपाल समाज के सभी तबकों को साथ लेकर शांति, स्थायित्व और विकास के रास्ते पर बढ़ेगा.
मुखर्जी ने अपने बधाई संदेश में कहा है, “नजदीकी दोस्त और पड़ोसी होने की हैसियत से भारत, नेपाल की सरकार और वहां के लोगों की इच्छा और प्राथमिकता के हिसाब से हर संभव सहयोग करेगा.”