बेजोड़ रवींद्र जैन: जरीना वहाब
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: जरीना बहाब ने रवीन्द्र जौन को बेजोड़ कलाकार कहा है. बीते जमाने की अभिनेत्री जरीना वहाब संगीतकार और गीतकार रवींद्र जैन की निधन की खबर से सदमे में हैं. उनका कहना है कि रवींद्र जैसे कलाकार की जगह कोई नहीं ले सकता.
रवींद्र ने शुक्रवार को शाम चार बजकर 10 मिनट पर लीलावती अस्पताल में आखिरी सांस ली. उन्हें किडनी की समस्या थी और वह डायलेसिस पर रहे थे.
अभिनेता सूरज पांचोली की मां जरीना ऐसे कई बेहतरीन गीतों का हिस्सा रहीं, जिनमें जैन ने संगीत दिया था. ‘गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा’ और ‘चितचोर’ जैसे गीत शामिल हैं.
जरीना ने कहा, “रवींद्र जैन ने काफी अच्छे संगीत दिए हैं. वह काफी सम्मानित व्यक्ति थे और उनके गाने आज भी गुनगुनाए जाते हैं. उनके निधन की खबर सुनकर मुझे काफी सदमा लगा है.”
उन्होंने कई भक्ति आधारित एलबमों और टेलीविजन धारावाहिकों के लिए भी संगीत दिया.
रवींद्र हाल ही में नागपुर के एक कन्सर्ट में थे, जब अचानक उनकी तबियत खराब हुई और उन्हें वहां एक अस्पताल में भर्ती किया गया. इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया.