HBD गूगल
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को सीजीखबर की तरफ से हैप्पी बर्थ डे. विश्व के सबसे बड़े सर्ज इंजन गूगल का रविवार को 17वां जन्मदिन है. उसने अपना यह जन्मदिन अपने होमपेज पर 1990 के दशक के गूगल का डूडल बनाकर मनाया. गूगल के होमपेज डूडल में एक पुराने जमाने के कंप्यूटर पर 1998 के गूगल का लोगो दर्शाया गया है और इसके साथ-साथ एक लावा लैंप भी दिखाया गया है.
हालांकि, गूगल को यह जानकारी नहीं है कि उसका निर्माण कब हुआ था? लेकिन वह साल 2006 से ही 27 सितम्बर को अपना जन्मदिन मनाता आ रहा है.
उल्लेखनीय है कि 2013 में गूगल ने यह बात स्वीकार की थी कि वह चार अलग-अलग तारीखों पर अपना जन्मदिन मनाता है, लेकिन 27 सितम्बर की तारीख अब तय हुई है.
गूगल कंपनी ने 27 सितम्बर की तारीख इसलिए भी चुनी होगी क्योंकि इस दिन 2002 में डूडल को इस्तेमाल किया गया था.
गूगल का 17वां जन्मदिन विश्वभर में डूडल द्वारा मनाया जा रहा है, लेकिन अगले साल इसकी तारीख बदल सकती है, क्योंकि गूगल ‘एल्फाबेट’ कंपनी से अलग हो रहा है.
इसके पश्चात गूगल अलग का काम करेगा.