छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: नान में बड़ा उलट फेर

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ नान के 47 अधिकारियों तथा कर्मचारियों का शुक्रवार को स्थानांतरण कर दिया गया. नान में बड़े पैमाने के घोटाले के आरोपों के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि इसमें बड़ा उलट फेर हो सकता है. इनमें दो उप प्रबंधक, दस सहायक प्रबंधक, दो लेखाधिकारी, दो तकनीकी सहायक और 31 कनिष्ठ तकनीकी सहायक शामिल है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में नॉन घोटाले के आरोपी दो अफसरों को पद से हटा दिया गया था. अनिल टुटेजा को संचालक पंचायत के प्रभार से मुक्‍त करते हुए संयुक्‍त सचिव, मंत्रालय बनाया गया था. वहीं डॉ आलोक शुक्‍ला से स्‍वास्‍थ्‍य का प्रभार लेकर प्रमुख सचिव मंत्रालय बनाया गया था.

निगम मुख्यालय की ओर से शुक्रवार जारी स्थानांतरण आदेश में जिला प्रबंधकों में उपप्रबंधक एमएम शुक्ला को जिला प्रबंधक रायपुर से हटाकर मुख्यालय और शैलेंद्र खम्परिया को जिला प्रबंधक दुर्ग से हटाकर जिला प्रबंधक बलरामपुर में पदस्थ किया गया है. सहायक प्रबंधक संजय तिवारी राजनांदगांव से जगदलपुर, रमेश तिवारी बेमेतरा से कोरिया, एसपी द्विवेदी बलरामपुर से बेमेतरा, जीपी चंद्रा कोरिया से दुर्ग, एलपी पैकरा जशपुर से दंतेवाड़ा, एसआर दीवान दंतेवाड़ा से जशपुर, घनश्याम कश्यप बीजापुर से मुंगेली, मुकेश दुबे मुंगेली से राजनांदगांव, ज्योति सोनी रायपुर से महासमुंद, सुरेश कुमार शर्मा मुख्यालय रायपुर से जिला कार्यालय रायपुर पदस्थ किया है.

इसी तरह से तकनीकी सहायक/कनिष्ठ तकनीकी सहायकों में सहायक लेखाधिकारी एपी पांडे मुख्यालय रायपुर से बीजापुर, सी आदिनारायण जगदलपुर से रायपुर पदस्थ किया गया है. तकनीकी सहायक राजेंद्र उसेंडी कांकेर से महासमुंद, जवाहर श्रीवास्तव दुर्ग से बिलासपुर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक संध्या ठाकुर और अर्पिता विश्वास को मुख्यालय से रायपुर जिला कार्यालय पदस्थ किया गया है.

स्वाती सक्सेना को रायपुर से मुख्यालय, संजय कुमार जांगड़े रायपुर से कोरबा, सुमन पटेल रायपुर से बलौदाबाजार, मृदुला रामटेके बलौदाबाजार से मुख्यालय, दिनेश कुमार आदित्य बलौदाबाजार से रायगढ़, सुरेश तिवारी गरियाबंद से रायगढ़, महेंद्र साहू गरियाबंद से कोंडागांव, हेमलाल दीवान महासमुंद से अंबिकापुर, गीताराम महिलांगे महासमुंद से रायगढ़, डीकेश कुमार वर्मा महासमुंद से कांकेर, सतपथी लाल कश्यप महासमुंद से कबीरधाम, रजनी राठौर जगदलपुर से महासमुंद कर दिया गया है.

इसके अलावा महेश्वरलाल सोनवानी बेमेतरा से जगदलपुर, अशोक कंवर बालोद से बेमेतरा, सरजूराम पिपिला कोंडागांव से महासमुंद, भारती साहू बालोद से दुर्ग, लक्ष्मी देवी राणा राजनांदगांव से महासमुंद, यशवंत नागराज कबीरधाम से राजनांदगांव, मनोज जसवानी बिलासपुर से बलौदाबाजार, संजय कुमार सोनी बिलासपुर से बालोद, स्मिता अर्चना बड़ा बिलासपुर से गरियाबंद, प्रणव महेश कुर्रे जांजगीर से कोरिया, दिलीप प्रधान जांजगीर से बालोद, महेंद्र कुमार शर्मा रायगढ़ से बिलासपुर, सूर्यकांत वर्मा रायगढ़ से रायपुर, प्रसन्ना सिंह रायगढ़ से बिलासपुर, परमानंद वर्मा कोरबा से गरियाबंद, हीरसिंह जगत कोरिया से जांजगीर और दिलेश्वर राम तिर्की को अंबिकापुर से जांजगीर पदस्थ किया गया है.

error: Content is protected !!