छत्तीसगढ़बिलासपुर

कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

कोरबा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के कोरबा में मुआवजा नहीं मिलने से दुखी किसान ने आत्महत्या कर ली. कोरबा के बुंदेली गांव के 37 साल के जागेश्वर सिंह नामक इस किसान पर ढाई लाख रुपये का कर्ज था और वह उसे चुका नहीं पा रहा था.

जागेश्वर के परिजनों का कहना है कि जागेश्वर ने पिछले साल 9 एकड़ ज़मीन पर धान की फसल लगाई थी. धान लगाने और खाद के लिये उसने ढाई लाख रुपये का कर्जा लिया था. लेकिन जंगली हाथियों ने नंवबर में तैयार फसल कुचल दी थी. रही सही फसल बाद में फिर से हाथियों ने रौंद दी थी.

इसके बाद से पीड़ित किसान फसल के मुआवजे के लिये वन विभाग के दफ्तर के चक्कर लगा रहा था. लेकिन वन विभाग ने उसे फसल का मुआवजा नहीं दिया. फसल खराब होने और कर्ज की रकम लौटा नहीं पाने के कारण जागेश्वर परेशान था. इसके बाद उसने गुरुवार की रात ज़हर खा कर अपनी जान दे दी.

इधर वन अधिकारियों का कहना है कि मुआवजे का प्रकरण तैयार किया जा रहा है और मृतक किसान के परिजनों को 3200 रुपये का मुआवजा जल्दी ही दे दिया जाएगा.

error: Content is protected !!