पास-पड़ोस

बिहार में भूकंप से संचार व्यवस्था ठप्प

पटना | समाचार डेस्क: बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को दो बार भूंकप के झटके महसूस किए गए. अभी तक कहीं से कोई बड़ी नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन बिजली और संचार व्यवस्था चरमरा गई है. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ब्यास जी ने बताया कि राजधानी पटना के अलावा गया, सीतामढ़ी, नालंदा, बक्सर, पूर्णिया, बेगूसराय, गोपालगंज सहित कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर अभी तक कहीं से कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं है.

भूकंप का केन्द्र नेपाल बताया जा रहा है.

इधर, मंगलवार को आए चक्रवाती तूफान से प्रभावित पूर्णिया, मधेपुरा सहित विभिन्न जिलों में भूकंप के बाद लोग दहशत में हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी टेलीफोन से बिहार में भूकंप के बाद की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं है. राज्य के मुख्य सचिव और कई जिले के जिलाधिकारियों से उनकी बात हुई है.

नीतीश शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंचे हैं और उन्होंने बताया कि वह जल्द ही बिहार लौटेंगे.

इधर, गोपालगंज के करीब छह मकानों में दरार आने की सूचना है जबकि पूर्णिया में भी कुछ घरों में दरार आई है.

error: Content is protected !!