कोरबाबिलासपुर

कोरबा निगम में 15साल बाद कांग्रेस

कोरबा | अब्दुल असलम: कोरबा नगर पालिक निगम में पिछले 15 वर्षो से काबिज भाजपा को कांग्रेस ने कारारी शिक्कत दिया. इस तरह से निगम के सत्ता पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया हैं. 15 साल बनाम 5 साल के नारे ने कांग्रेस को जीत दिला दी है.

विजयी महापौर रेणु अग्रवाल ने कोरबा के 67 वार्डो में विकास की गंगा बहाने का दावा किया हैं. रेणु अग्रवाल ने 3हजार से अधिक मतो के अंतर से जीत हासिल की हैं. कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल की पत्नी रेणु ने 70हजार से अधिक मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ.हरिकांति दुबे को हरा कर कोरबा नगर पालिक निगम की चौथी महापौर तथा दूसरी महिला महापौर बनी है.

वहीं, कांग्रेस की बागी उषा तिवारी ने कांग्रेस की तुलना में भाजपा को बड़ा नुकसान पहुचाया है.

इस बार निगम की सत्ता मे 16 निर्दलीय पार्षदो की भूमिका भी अहम रहेगी भाजपा के 22 और कांग्रेस के 29 पार्षदो ने जीत हासिल की हैं.

error: Content is protected !!