राष्ट्र

खाली ब्लैक मनी!

नई दिल्ली | संवाददाता: जिस काले धन को वापस लाने के दावे किये जा रहें हैं वस्तुतः उसमें धन नहीं है. हैरत की बात है कि जिस काले धन को वापस लाने के लिये पिछले तीन सालों से हो-हल्ला मचाया जा रहा है उसके 628 में से 289 खातों में कोई धन ही नहीं है. इसका खुलासा तब हुआ जब एसआईटी ने दिये गये सूची की जांच शुरु की. मामला जेनेवा के एचएसबीसी बैंक से मिली सूची का है.

इतना ही नहीं सूची में केवल खातेदारों के नाम है तथा उसके लेन-देन से संबंधित कोई जानकारी भी मुहैया नहीं कराई गई है. जाहिर है कि मामला कुछ-कुछ अंधेरे में तीर चलाने जैसा है.

हैरत की बात है कि इन 628 में 122 नाम दुबारा हैं. इससे यह पता लगाना मुश्किल है कि इनके नाम से दो खाते हैं या सूची में त्रुटि है.

अभी तक जस्टिस एमबी शाह की अध्यक्षता वाले एसआईटी ने 150 खातेदारों के परिसर में छानबीन की है परन्तु मुकदमा अभी तक शुरु नहीं किया गया है.

कुल मिलाकर मामला अभी तक हिन्दी फिल्म के गाने “…खाली डब्बा खाली बोतल ले ले मेरे..” यार माफिक है.

error: Content is protected !!