छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में शुरू होगा ई-जनदर्शन पोर्टल

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ की जनता बहुत जल्द घर बैठे मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचा सकेगी. छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कार्यालय जल्द ही ई-जनदर्शन पोर्टल शुरू करने जा रहा है. इस पोर्टल को 30 अक्टूबर को लांच किया जाएगा. सोमवार को पहले ई-जनदर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए अब से हर गुरुवार को जनदर्शन के साथ ई-जनदर्शन भी रखा जाएगा. जनदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ऑनलाइन समस्याओं को पढ़ेंगे और उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग में भेजेंगे.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के किसी भी कोने से लोग अपनी समस्याओं को उनके सामने रख सकेंगे, जिससे उन्हें रायपुर तक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और घर बैठे ही उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा.

error: Content is protected !!